नोएडा सेक्टर 120 के आम्रपाली जोडिक के सामने बने वेंडिंग जोन मे धीरे-धीरे रौनक लौटने लगे है। धीरे-धीरे वेंडर अपने आप को स्थापित करने मे लगे है। ज्यादातर दुकान (रेहड़ी पटरी खाने पीने की है)। हालाॅकि अगर आप गाड़ी लेकर जाते है और कुछ दिक्कत आन पड़े तो जोन मे इसकी व्यवस्था भी है और मैकेनिक का दुकान भी इसी जोन मे है। इसके अलावा आपको ” सरदार जी की मशहूर चाप” , दीपक कुमार चौधरी की गुटखा बीड़ी की दुकान। अगर चाय की चुस्की लेना चाहते है जैसा की सर्दी की मौसम आने ही वाला है और सर्दी मे गरम-गरम चाय किसे पसंद नही तो आप वेंडिंग जोन मे अशोक कुमार की चाय का चुस्की ले सकते है।